सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में स्थित गोपाल ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। गोपाल ज्वेलर्स के मालिक हरि गोपाल साह ने बताया कि वें चाय पीने चले गए थे। दुकान खुला था और तिजोरी बंद था। इसी बीच दो बाइक पर चार की संख्या में हथियार से लैश अपराधी पहुंच गए। दो अपराधी अंदर प्रवेश कर गया। वहीं दो बगल के दुकान में तीन चार लोगों को बंदूक का भय दिखाकर बंधक बनाये हुआ था। अंदर प्रवेश किए अपराधी ने बंदूक की नोक पर स्टाफ को रख दुकान में रखे हुए चार झोला, जिसमें चांदी थे, लेकर कमतौल की ओर भाग निकला। स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि दुकान में चार झोला में करीब पांच किलो चांदी था। इधर, घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जहां पुनि सह थानाध्यक्ष सीता राम प्रसाद, एडिशनल इंचार्ज मृत्युंजय कुमार कमतौल थानाध्यक्ष को सूचित कर नाकेबंदी करने की बात कही। पुनि सह थानाध्यक्ष ने बताया कि बसैठ से घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थाना को अर्ल्ट कर दिया गया था। कमतौल थाना द्वारा बीसबिघिया के पास मुख्य सड़क पर वाहन और खटिया रखकर नाकेबंदी कर दी गई, जहां काले रंग की पल्सर बाइक खटिया में जा टकरायी। जब तक पुलिस अपराधी को पकड़ पाती, तबतक अपराधी बीसबिघिया बगीचे के रास्ते भाग निकलें। थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि एक काले रंग की पलसर बाइक और एक चांदी से भरा हुआ झोला बरामद किया गया है। अनुसंधान और कार्रवाई जारी है।