• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी ने बिहार दिवस समारोह में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को सराहा

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को गुणवत्तापूर्ण तथा सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हीं नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा आदि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। संसाधन के साथ-साथ मानव बल भी बढ़ाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले किशनगंज में अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से काफी बेहतर हुई हैं। जिला के स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन संक्रमण काल की सभी चुनौतियों से लड़कर भी स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उक्त बातें बिहार दिवस के अवसर पर अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य समारोह में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कही। जिलाधिकारी ने अपने अभिभाषण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गये कार्यो को सराहा उन्होंने कहा जिले में कुल 10.20 लाख व्यक्ति को प्रथम एवं 7.97 लाख को दूसरी एवं 11,5 00 लोगों को प्रीकोषण डोज दी जा चुकी है। वर्तमान में एक भी संक्रमित व्यक्ति जिले में मौजूद नही है। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं 16 मार्च से राज्य के सभी जिलों में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के टीके से आच्छादित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की और से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। जहां सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध थी। साथ वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीनेट किया गया। जिले के सदर अस्पताल के 80 बेड तक सीधे ऑक्सीजन अन्य पीएचसी में ऑक्सीजन की कमी नहीं जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल के 80 बेड में ऑक्सीजन सीधे पाइप लाइन से पहुंचाई जा रही है। सदर अस्पताल परिसर में हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलॉजी पर आधारित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में पांच सौ (एलपीएम) लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है जो पाइपलाइन से सदर अस्पताल के हर बेड तक पहुंचायी जा रही है जिससे सदर अस्पताल आत्म-निर्भर हो गया है। इसके अलावा सभी सीएचसी एवं पीएचसी में भी ऑक्सीजन सिलेन्डर की उपयुक्त व्यवस्था की गयी है। इस तीसरी लहर में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। सदर अस्पताल में नए प्रसव कक्ष, मैटरनिटी सेंटर, ऑपरेशन थियेटर प्रसूता के लिए बनाये गए हैं। साथ ही सभी तरह की जांच, एक्सरे, दीदी की रसोई की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

जिले में 05 सीएचसी, 03 पीएचसी में डिजिटल एक्स-रे एवं 10 एपीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध

जिले में स्वास्थ्य सुविधा के तहत कुल 05 सीएचसी, 03 पीएचसी में डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत की गयी है।साथ ही ब्लड जांच के साथ अन्य जांच की भी सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(एपीएचसी) को क्रियाशील किया गया है। साथ ही सभी पीएचसी में 10 बेड कोविड रोगी के इलाज के लिए तैयार किया गया है। इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। एपीएचसी में एक -एक डॉक्टर के अलावा स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा कोविड से निपटने के लिए एक वर्ष के लिए सात डाक्टरों का नियोजन किया गया है। इसके प्रत्येक दिवस ई-संजीवनी के माध्यम से घर बैठे भी ओपीडी की सुविधा का जिले वासी लाभ ले रहे हैं। टेली मेडिसीन का भी लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *