Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महानंदा एक्सप्रेस से किशनगंज आ रही महिला ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे को दिया जन्म

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।

गाजियाबाद से किशनगंज आ रही महिला ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बच्चे को दिया जन्म। महिला और नवजात दोनों ही है स्वस्थ, मिली जानकारी के मुताबिक, महिला गाजियाबाद से बिहार के किशनगंज आ रही थी। तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी, इसके चलते वह रास्ते में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ही उतर गई, जहां कुछ देर बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर GRP और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की मदद से महिला की डिलीवरी कराई गई। इसके बाद एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला और उसके बच्चे की हालत अब ठीक है. पूर्णिया (बिहार) की रहने वाली बेगम अपने पति महबूब के साथ महानंदा एक्सप्रेस से गाजियाबाद से आ रही थी किशनगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *