Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शनिवार को ठाकुरगंज थाना में बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

बीरबल महतो, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज:- शनिवार को ठाकुरगंज थाना में बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मुस्लिम धर्म के लोगों से सामूहिक नमाज पढ़ने की जगह घर में ही रह कर बकरीद की नमाज अदा करने की अपील की। बैठक में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि बकरीद पर्व के मौके पर किसी भी प्रकार की गलती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। अवांछित लोगो को नही बख्शा जाएगा। सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग पर्व शांतिपूर्वक तरीके से मनाए। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि पर्व से पूर्व व पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगी। असामाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान मोबाईल का गलत इस्तेमाल नहीं किया जाए। ऐसा करने वालो को सीधे जेल भेजा जाएगा। बैठक में झपटमार की घटना पर भी चर्चा की गई। जिसमें थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने फिर से अपील किया कि अधिक रुपये की निकासी पर पुलिस का सहयोग जरूर लें। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुस्ताक आलम, मुखिया मोहन लाल सिंह, शौकत अली, मो सईद, दिलीप यादव, उत्तम दास, सिकंदर पटेल, कृष्ण कुमार सिन्हा, राजेश करनानी, दीनानाथ पाण्डेय, शिव कुमार यादव, अनिल महाराज, रमेश जैन, पीएचसी के चिकित्सक मो अखलाकुर रहमान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *