सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पौआखाली थाना क्षेत्र के एलआरपी चौक के समीप पाँचगाछी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की डुमरिया शाखा के सामने बुधवार को दिन के करीब 12 बजे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की मोटर साइकिल की डिक्की से अज्ञात उचक्कों ने 35 हजार रूपये उड़ा लिए। पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 के निवासी दिलीप कुमार सिन्हा के साथ उक्त घटना दिनदहाड़े घटी। पीड़ित ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसिया के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रह चुके हैं।
पीड़ित व्यक्ति दिलीप कुमार सिन्हा ने मामले की लिखित सूचना स्थानीय थाने को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वे बुधवार के दिन ग्यारह बजे के बाद पौआखाली एलआरपी चौक स्थित पेंशन की राशि निकासी हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया की डुमरिया शाखा पहुंचे थे। बैंक से 35 हजार की राशि निकासी पश्चात् अपनी बाईक की डिक्की में रुपए रखकर बगल में ही किसी परिचित व्यक्ति से बातचीत करने में लग गए। कुछ देर के बाद जब वे बाइक की तरफ मुड़े तो उन्होंने पाया कि उनके बाइक की डिक्की का लॉक टूटा हुआ था और अंदर रखे 35 हजार रूपये और दो अलग अलग बैंकों के पाँच पासबुक भी गायब थे। उधर मामले की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने सबंधित बैंक कर्मियों से घटना की पूछताछ कर तफ्तीश में जुट गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालने में जुटी है।