• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्राथमिक विद्यालय पतिलाभाषा में नेत्र सह स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत स्थित नया प्राथमिक विद्यालय पतिलाभाषा में जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्थानीय लोगों को कोरोना टिका से वंचित रहने पर शिविर लगाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को कोरोना का टिका भी लगाया गया। इस एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच सह नेत्र परीक्षण शिविर में पथरिया पंचायत के मुखिया अजय सिंह ने अपना नेत्र सह स्वास्थ्य जांच करवा कर शिविर का सुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जीआर कंपनी के द्वारा इस तरह का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं इस एक दिवसीय नेत्र सह स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोगों ने अपने आंखों का तथा स्वास्थ्य का जांच करवाया। इस एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर में नेपाल के बीरता ऑय हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा लोगों का नेत्र जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा स्कूली बच्चों को स्वक्ष पानी पीने के उद्देश्य से आरओ फ़िल्टर मशीन पथरिया पंचायत के मुखिया अजय सिंह को देकर विद्यालय में आरओ प्लांट लगवाने की बात कही ताकि क्षेत्र के स्कूली बच्चों को साफ और आयरन मुक्त पानी मिल सके। इस मौके पर जीआर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी सहायक डायरेक्टर अभिषेक रज रजगरिया, ड्यूटी सेफ्टी मैनेजर सत्येंद्र कुमार, मंजीत यादव, कंपनी के डॉक्टर चंदन कुमार, मनीष कुमार विशाल कुमार पथरिया पंचायत मुखिया अजय सिंह, पंसस रामविनोद महतो, वार्ड सदस्यों में उमालाल सिंह, भवेश सिंह, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *