Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिगिनर्स का विधिवत संचालन शिविर में 60 प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज निर्देशानुसार +2 उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में बिगिनर्स का विधिवत संचालन हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए सुनैना कुमारी ने कहा कि इस शिविर में सिखाएं जाने वाले क्रियाकलापों को आप अपने विद्यालय में हुवहु उतारते हुए बच्चों को विकास के साथ-साथ विद्यालयों को आगे बढ़ाने में आप का योगदान सार्थक होगा ऐसा मैं विश्वास करती हूं। इस शिविर में कुल 60 प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। विश्वास दिलाया कि हम सभी इमानदारी पूर्वक अपने विद्यालय में स्काउट गाइड का कार्यक्रम को संचालित कर विद्यालय को अग्रसर बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने सभी विद्यालय के उपस्थित शिक्षकों को जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरगंज में भी अमित राज यादव, हिमांशु शेखर, सुमित राज यादव, नितेश वत्स, शाह आलम स्काउट हैं जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार मिला है। सुनैना कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आशीर्वचन स्वरूप चंद शब्दों से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय गान के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा की। शिविर प्रधान संचालन जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता, एवं शिविर सहयोगी प्रदीप कुमार साह, रागीब उल खेर का कार्य प्रशंसनीय मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय विदा किया गया। प्रशिक्षण के लिए उपस्थित शिक्षक सुमित कुमार यादव के अलावे सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *