• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंद कमरे में हुई अनबन तो पति ने किया पत्नी का मर्डर फिर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

पति-पत्नी का रिश्ता काफी प्रगाढ़ माना जाता है और घर की गृहस्थी भी दोनों के संतुलन, विश्वास और तालमेल से ही चलती है लेकिन इस पवित्र रिश्तों को जब किसी की नजर लग जाती है, या कोई बात बढ़ जाती है तो इंसान खौफनाक कदम उठाने, जानलेवा फैसला लेने से भी बाज नहीं आता है। ऐसा ही कुछ मामला बिहार से आया है जहां बंद कमरे में हुई अनबन के बाद ऐसा खौफनाक मंजर आया जिसे देख गांव का हर आदमी का रूह सिहर गया। पति-पत्नी की दोनों एक ही कमरे में बेसुध गिरे थे और कमरे का खौफनाक मंजर पूरी कहानी बयां कर रहा था।

हत्या और आत्महत्या की ये घटना बिहार के जहानाबाद जिले की है। डेढ़ साल पहले ही जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबीघा गांव के अजीत कुमार उर्फ भोला की शादी परस बीघा थाना के योगा बीघा गांव की रहने वाली संगीता से हुई थी। दोनों का रिश्ता बेहद खुशहाल गुजर रहा था लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से पति-पत्नी के रिश्तों के बीच ऐसा कलह समाया कि रिश्तों की डोर कमजोर पड़ने लगी। प्यार की जगह बंद कमरे में लड़ाई -झगड़े होने लगे। जैसे-जैसे दिन बीतता गया, वैसे-वैस कलह दोनों के लिए काल बनता गया और पत्नी-पत्नी के पाक रिश्ते को बर्बादी के कगार पर लागकर खड़ा कर दिया।
भोला ने हत्या क्यों क और अपनी जान क्यों दी इसकी जानकारी नहीं मिली है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस भी मौके पर पहुंची गई और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश में जुट गई।अब तक की जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी कलह की बात सामने आई है लेकिन पुलिस अभी सच टटोलने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *