Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

26 अप्रैल से शुरु होगी बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान सेवा।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, बागडोगरा।

26 अप्रैल मंगलवार यहां हवाई यात्रियों के लिए मंगलमय होने जा रहा है। उस दिन से बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान सेवा पुन: शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट के रन-वे के मरम्मत कार्य हेतु गत 11 अप्रैल से ही यहां से हवाई जहाजों की उड़ान सेवा बंद है। इधर, रन-वे मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है। अब सोमवार को नए रन-वे पर जरूरी ट्रायल पूरा करने के बाद यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पूर्व नियोजित रूप में मंगलवार 26 अप्रैल से यहां से उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

इंडियन एयरफोर्स कर रही रनवे मरम्‍मत का कार्य

बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रन-वे का मरम्मत कार्य भारतीय वायुसेना द्वारा किया जा रहा है। फ्लाइट की लैंडिंग व टेक-ऑफ में कोई दिक्कत न हो इसके लिए नए-नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। बताया गया है कि काफी दिनों से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने के चलते इस एयरपोर्ट का रन-वे क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके चलते गत महीने 15 मार्च से लेकर इस महीने सात अप्रैल तक तीन बार बागडोगरा एयरपोर्ट के रन-वे में तकनीकी खराबी आ चुकी थी। इससे विमान सेवा पर भी काफी असर पड़ा था।

शुरू होगा एयरपोर्ट विस्‍तारीकरण का कार्य

इधर, बागडोगरा एयरपोर्ट द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के मुताबिक बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक अप्रैल 2019 से लेकर 31 मार्च 2020 तक बागडोगरा एयरपोर्ट से 32 लाख 16 हजार 640 विमान यात्रियों का आवागमन हुआ था। उस दौरान 23 हजार 218 उड़ानें हुईं। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी 28 फरवरी तक 11 महीने में साढ़े 17 लाख विमान यात्रियों का आवागमन हुआ था। बागडोगरा एयरपोर्ट पर क्षमता से ज्यादा विमान यात्रियों के आवागमन तथा फ्लाइट मूवमेंट को देखते हुए अब एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना जरूरी हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट के विस्तार हेतु जरूरी 104 एकड़ जमीन पिछले महीने 16 मार्च को ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दी गई है। वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट के विस्तार हेतु 1312 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं। इसके पहले चरण के कार्य के लिए टेंडर जारी भी कर दिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले छह महीने के अंदर एयरपोर्ट का विस्तार कार्य शुरू हो जाएगा।

इसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार, फ्लाइट पार्किंग, फायर स्टेशन, सेक्यूरिटी केबिन, वॉच टॉवर, कार पार्किंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी प्राधिकरण तथा सीआइएसएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास, अप्रोच रोड तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *