Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज सांसद ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा। ससमय निष्पादन के दिए निर्देश।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।

उक्त कार्यक्रम में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, उपविकास आयुक्त मनन राम, एडीएम ब्रजेश कुमार, जिप अध्यक्ष नुदरत महजवीं आदि मुख्य रुप से रहे मौजुद।

किशनगंज के सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई जिसमें किशनगंज जिला के विभिन्न समस्याओं एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और सभी विभागों को समस्याओं के निष्पादन के लिए आदेश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्यतः गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना, रमज़ान नदी की अतिक्रमण मुक्ति, बिजली आपूति की सुनिश्चितता, पुल, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याएँ, नगर परिषद की जर्जर सड़कों की समस्याएँ, किशनगंज शहर में जाम की समस्या, किशनगंज शहर एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ईद के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, ICDS द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, जनवितरण प्रणाली, आधार कार्ड पंजीकरण, मनरेगा, नल जल योजना, जल जीवन हरियाली आदि विषयों गहन मंथन और विचार विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *