Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छात्राओं में मासिक धर्म स्वच्छता को ले जागरुकता कार्यक्रम आयोजित। 500 सेनेटरी नेपकिन का भी किया गया वितरण

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज उन्नयन स्मार्ट वर्ग कक्ष में छात्राओं में मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभात चंद्र झा, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवकी प्रसाद अग्रवाल, एसएसबी 19 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जयप्रकाश, पुर्व प्रमुख प्रतिनिधि मो मुस्ताक आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर वी2 केयर एचएसडब्लू फाउंडेशन, नई दिल्ली के विशेष पहल से पांच सौ छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित करते हुए किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए तमाम जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ काजल झा ने कहा कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार देश में 15 से 25 साल तक की 62 फीसदी लड़कियां पीरियड्स के दौरान सेनेटरी नेपकिन का उपयोग नहीं करते है। चूंकि जागरूकता की कमी होने के कारण महिलाएं माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं और संक्रमण सहित अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं। फंगल इन्फेक्शन या यूरिन इन्फेक्शन के विकास के जोखिम को कम करने के लिए मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाना फायदेमंद होता है। सेनेटरी नैपकिन या पैड महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सुरक्षा का अनुभव कराता है, जिसके कारण वह मासिक धर्म में भी बाहर जा सकती हैं और काम काज में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं।

वहीं संस्था की जनरल सेक्रेटरी पद्मा झा ने बताया कि महिलाओं द्वारा मासिक धर्म में गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा अधिक होता है। मासिक धर्म में उपयोग किये जाने वाले कपड़े को सही से न धुलने और उसे छुपाकर सुखाने की वजह से उसमें बहुत से कीटाणु आ जाते हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। सेनेटरी पैड में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं तथा कुछ पैड एक बार ही उपयोग में लाये जाते हैं जिसकी बजह से बीमारी का ख़तरा कम हो जाता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद, सेवानिवृत शिक्षिका पद्मा झा, अजय झा, एसएसबी के उपनिरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, राजेश करनानी, संतोष मिश्रा, समीर परवेज, मधु श्रद्धा, पूर्णिमा कुमारी, अखिलेश मिश्रा, मुख्य आरक्षी खुशप्रीत, महिला आरक्षी शीला कुमारी, सरस्वती हलधर, नेहा कुमारी शाह, सुशीला कुमारी, रेशमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राएं मौजुद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *