सारस न्यूज़ टीम, न्यू हॉफलोंग, असम।
असम के नॉर्थ कचारी हिल्स इलाके में दीमा हसाओ जिले में शनिवार 14 मई को हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गुवाहाटी सिलचर रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका है। न्यू हफलॉन्ग और डिटोकचेरा स्टेशन पर एक एक ट्रेन भी फस गई। न्यू हफलॉन्ग में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत ठाकुरगंज के राजू कुमार से बातचीत की सारस न्यूज़ संवाददाता राजीव कुमार ने। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

न्यू हफलॉन्ग स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर राजू कुमार ने सारस न्यूज़ को बताया कि – “लुमडिंग मंडल के लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड के बीच में यह रेल मार्ग बाधित हुआ है। उसी मार्ग पर स्थित है न्यू हॉफलोंग जहाँ वे कार्यरत हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके स्टेशन क्या स्थिति है। पूरा स्टेशन पानी और कचरे से लबालब भरा हुआ है और पास ही में रेल ट्रैक हवा में झूल रहा है।”

राजू कुमार ने आगे बातचीत में बताया कि यह घटना दीमा हसाओ जिले में शनिवार 14 मई को हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई है। उनके स्टेशन पर फंसी ट्रैन से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उसी मार्ग पर कुछ दूर बाद डिटोकचेरा स्टेशन पर भी एक ट्रेन भी फस गई जिससे लोगों को हेलीकाप्टर से एयर लिफ्ट कर सुरक्षित निकाला गया। यह मार्ग गुवाहाटी को सिल्चर से जोड़ता है। वही से आगे अगरतल्ला के लिए रेल मार्ग है। ऐसे में सिल्चर और अगरतल्ला के लिए देश का अन्य हिस्से से रेल मार्ग द्वारा कनेक्शन कट गया है। और इसे दुबारा चालू होने में दो से तीन महीने का समय लगने की संभावना है।


असम में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां के दीमा हसाओ में तो बारिश की वजह से 12 गांवों में भूस्खलन आने की खबर है। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।असम में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।