विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सरहद पर घुसपैठ कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार है। वहीँ सरहद पर कारवाई कर मवेशी, फेनसेडिल व कई प्रतिबंधित सामान भी जब्त किया है।
सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं। ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। इसी दौरान मंगलवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 15 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी दाइखाता के सीमा प्रहरियों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा है।
जिसकी पहचान मोना चन्दा रॅाय पुत्र प्रबीर चन्द्र राॅय ग्राम-गोलानारी, थाना/जिला-पांचगर (बांग्लादेश), फाइमा बेगम (43 बर्ष) पति राजेश तथा उनकी बेटी राबिया खातून (14 बर्ष) और उनके भातीजे इसराफिल शेख (08 बर्ष) पुत्र अकमेल सभी निवासी ग्राम/थाना लालपुर, जिला-नटोर (बांग्लादेश) को उस समय पकड़ा जब वे अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश अन्तरर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
पकड़े गये सभी बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस स्टेशन कोतवाली को सौंप दिया गया है। इसके अलावा मंगलवार व बुधवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 19 मवेशी, 319 बोतल फनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 3,99,037/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन वस्तुओं को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थें।