Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बाढ़ से पूर्व की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।

आगामी बाढ़ से पूर्व की तैयारियों को लेकर कल टेढागाछ अंचलाधिकारी अजय चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी, प्रखंड प्रमुख कैसर राजा, बीडीओ गान्नोर पासवान, सीओ अजय चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन सुजीत, कृषि पदाधिकारी उदयशंकर, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, प्रशिक्षक दरोगा धंजी कुमार, जल विभाग के कर्मीयों अन्य प्रखंड कर्मी  उपस्थित रहे।

आगामी बाढ़ को लेकर संभावित बाढ़ पीड़ित परिवार व जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों के साथ तैयारियों से संबंधित विचार विमर्श किया गया। बैठक में समय से नाव का परिचालन एवं सामुदायिक किचन चलाने तथा शरणार्थियों के लिए राहत केंद्र बनाने, ऊंचे स्थलों का चयन करने, तथा पशुओं के चारा को लेकर समीक्षा की गई। सीओ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार नदी से कटाव क्षेत्र के लोगों के लिए बाढ आपदा पीड़ितों के लिए आपदा भवन बनाया गया है।  बाढ़ से पीड़ित लोग उस भवन में रह सकते हैं। वहीं प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने सीओ  चौधरी को अपने क्षेत्र में बाढ़ एवं नदी कटाव  की समस्या से अवगत कराया बताते चलें कि टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण हर साल बरसात के समय में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास करके नदी किनारे बसे गांव के लोगों को विशेष परेशानी होती है। कई घर कटाव के चलते हर वर्ष नदी में विलीन हो जाते हैं।

बैठक में बारहों पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, उप सरपंच, वार्ड सदस्यों के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *