• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम एसपी ने मंडल कारा किशनगंज का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा मंडल कारा किशनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा, किशनगंज के चाहरदीवारी की अद्यतन स्थिति, मुलाकात लोगों की निगरानी, जेलों की सुरक्षा एवं असमाजिक तत्वों की संभावित गतिविधियों के संबंध में काराधीक्षक, किशनगंज से जानकारी प्राप्त की गई।

मंडल कारा के चारों ओर लगे वॉच टावरों की जानकारी प्राप्त की गई तथा वॉच टावरों पर जवानों की लगातार तैनाती को आवश्यक बताया गया। चाहरदीवारी के उपर “भी शेप ऐंगल” लगा पाया गया परन्तु इनमें कटीलें तारों का उपयोग नहीं किया गया है, जिससे कैदियों के पलायन की संभावना हो सकती है। इस निर्मित्त काराधीक्षक किशनगंज को कटिलें तारों का उपयोग करने का निदेश जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा दिया गया। साथ ही इस हेतु महानिरीक्षक कारा पटना एवं सचिव भवन निर्माण विभाग बिहार पटना को स्मार पत्र भेजने हेतु भी निदेशित किया गया। जेल परिसर में साफ – सफाई संतोषजनक पाई गई।

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जेल के वार्ड नं0 -17 (सर्वपल्ली राधाकृष्णन् कक्ष ) का निरीक्षण किया गया। इस कक्ष में कुल 23 कैदी पाये गये। कैदियों से पूछताछ के क्रम में जेल में खान – पान एवं अन्य व्यवस्था सामान्य पायी गई। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा निरीक्षण के क्रम में जेल अधीक्षक, किशनगंज को जेल परिसर में जगह – जगह वृक्षारोपन करने का निर्देश दिया गया। जेल के बाहरी परिसर से सटे पूर्वी भाग में एक वृक्ष दीवार से सटा हुआ पाया गया, जिससे किसी भी समय बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की संभावना बन सकती है इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी को उक्त वृक्ष को विध विधिवत काटने हेतु पत्राचार करने का निर्देश काराधीक्षक को दिया गया।

जेल की तालाशी के दौरान जेल परिसर में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री की बारामदगी शून्य पाई गई। जेल परिसर के निरीक्षण के दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *