Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने की गुरु वंदना

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज (किशनगंज)। शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुरगंज नगर स्थित हिंदू मिलन मंदिर प्रांगण में दीक्षा दान,आरती पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सेवाश्रम संघ द्वारा आयोजित उक्त धार्मिक अनुष्ठान में प्रातःआठ बजे से सुबह 11 बजे तक अनुयायियों ने स्वामी फटिक महाराज से दीक्षा दान प्राप्त किए। इसके उपरांत सुबह 11 बजे भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक आचार्य श्रीमद् स्वामी प्रणवानन्द जी महाराज का आरती पूजन श्रद्धालुओं के साथ के द्वारा किया गया। हिंदु मिलन मंदिर ठाकुरगंज के व्यवस्थापक व परिचालक स्वामी चंद्रनाथानन्द उर्फ फटिक महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ के प्रवीण सन्यासी स्वामी महाराज सास्वतानन्द जी महाराज को स्मरण करते हुए भंडारा का भी आयोजन किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सेवाश्रम संघ संयासियों और नि:स्वार्थ कर्मयोगियों की संस्था है जो मानवता की सेवा के लिये समर्पित है।किसी दैवी आपदा, किसी सामाजिक कार्यक्रमों आदि के अवसर पर संघ के संयासी कैम्प लगाकर सेवा और सहायता का कार्य करते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-07-24-at-4.34.15-PM-1.jpeg

भारत सेवाश्रम संघ मुम्बई के वाशी गांव में कैंसर के रोगियों के लिये निःशुल्क आवास एवं भोजनादि की व्यवस्था के साथ-साथ भारत सेवाश्रम संघ शिक्षा के प्रसार तथा आदिवासियों एवं वनवासियों के उत्थान के लिये सतत् उद्यमशील है। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय जीवन का पुनः संगठन और पुनर्निर्माण सार्वलौकिक आदर्शो और सनातन धर्म के सिद्धांतों के आधार पर करना है जो कि हजारों वर्षो से विदेशी आधिपत्य के नीचे छिन्न भिन्न हो गया था। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी प्रसन्नानन्द, स्वामी शरणानन्द एवं स्वामी श्रीमायानन्द, मंदिर कमिटि के अध्यक्ष अनिल घोष, सचिव प्रदीप्त दत्ता, नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, उत्तम कुंडू, बच्चू मंडल, प्रेमलता कुमारी, रासोश्री लाहिड़ी, संताना लाहिड़ी, अमरेंद्र चटर्जी, अनिमा कुंडू, रेखा दास, अपर्णा दास, बाबू दास, लव सरकार, सुदीप्तो कुंडू, निर्मल घोष, दिलीप कुंडू, शोभा देवनाथ आदि ने महत्ती भूमिका निभाई। वहीं इस मौके पर नगर के श्रद्धालुओं में सिकन्दर पटेल, प्रो दिलीप यादव, परमजीत मंडल, अनिल महाराज, अमरेंद्र कुमार आदि ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *