Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में 12 घंटा भी नहीं रहती है बिजली ईई के द्वारा इन्वर्टर खरीद लेने वाले बयान को मुख्य पार्षद ने बताया शर्मनाक।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

कहा इन्वर्टर खरीद ले नहीं तो आप अपने जेब से पैसा दे नहीं तो सरकार से करें डिमांड।

ठाकुरगंज नगर पंचायत के पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था पर कहा कि विधुत विभाग कि लापरवाही का खामियाजा ठाकुरगंज नगर वासियों एवं ग्रामीणवासियों को झेलना पड़ रहा है। पूर्व में भी विद्युत विभाग के द्वारा जो कार्य किए गए थे जो भी इंसुलेटर लगाए गए थे आए दिन थोड़ा सा वर्क लोड बढ़ने से पंचर की शिकायत हो जाती है। आखिर किस एजेंसी के द्वारा यह कार्य किया गया की बार-बार अधिक लोड करने से इंसुलेटर पंचर हो जाती है। उसपर विद्युत विभाग के द्वारा क्यों नहीं जांच किया जा रहा है।

ठाकुरगंज में 12 घंटा भी नहीं रहती बिजली, ईई के इन्वर्टर वाले बयान को मुख्य पार्षद ने बताया शर्मनाक

प्रमोद कुमार ने बताया कि साथी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना है की कि हमें 15 मेगावाट बिजली चाहिए ऊपर से 5 मेगावाट बिजली मिल रही है तो कहां से बिजली आपूर्ति कर पाएंगे अगर यह बात सही है तो मै वरीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि ठाकुरगंज में बिजली की इतनी बड़ी किल्लत कभी नहीं हुई वर्तमान में दूरदर्शी नीति और सोतेलापन व्यवहार के कारण ठाकुरगंज प्रखंड की स्थिति काफी खराब है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है और आधी रात को बिजली की कटौती कर सुबह 2, 3 बजे बाहल की जाती है यह काफी चिंता का विषय है। इस स्थिति को उत्पन्न करने में हमारे यहां के विद्युत विभाग एवं उनके वरीय पदाधिकारी दोनों जिम्मेदार है, अधिकारी से मांग करता हूं कि ठाकुरगंज प्रखंड में जितने मेगावाट बिजली की डिमांड है उतनी मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई जाए ताकि यहां के लोगों को बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

वहीं पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा ठाकुरगंज के नगर क्षेत्र के विभिन्न जगह से बिजली की पोल जो काटी गई थी अभी भी वह ठोकर के रूप में है जिसके कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है। पूर्व में पत्र के माध्यम से भी उनका ध्यान आकर्षित कराया गया था काफी दुख की बात है कि अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन लोगों के द्वारा ठोकर को अब तक ठीक नहीं किया गया है जिसके कारण आए दिन छोटी मोटी घटनाएं घटती रहती है अगर फिर से घटना या दुर्घटना घटती है तो उसका पूरा जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा और संबोधित घटना का शिकार व्यक्ति बिजली विभाग पर एफ.आई.आर भी दर्ज कराएंगे।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बिजली की समस्या पर किए गए सवाल पर उन्होंने लोगों से इनवर्टर खरीदने की सलाह देने वाली बात नगर पंचायत पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह बहुत ही शर्मनाक बयान है। इतनी ही आप लोगों को चिंता है तो विद्युत विभाग के जितने भी वरिए पदाधिकारी है अपने जेब से पैसा दे लोगों को अगर आप बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर सकते हैं और सलाह दे रहे हैं इनवर्टर खरीद ले तो आप अपने जेब से पैसा दे नहीं तो आप सरकार से विभाग के द्वारा डिमांड कीजिए कि हम लोग बिजली इतना नहीं दे सकते हैं आप आम नागरिकों को इन्वर्टर देने की सुविधा प्रदान करें।

इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंह से दूरभाष पर बात करने के दौरान सारस न्यूज़ टीम ने इनवर्टर खरीद लेना चाहिए वाली बयान पर उन्होंने कहा कि न, न, हम ऐसा क्यों बोलेंगे? इनवर्टर खरीद लेने आम जनता को। वहीं बिजली कटौती के संबंध में उन्होंने बताया कि पावर अभी हम लोगों का शॉर्टेज है लंबी लाइन है जिसके कारण प्रॉब्लम होती है। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही बिजली की समस्या दूर की जाएगी और नियमित रूप से लोगों को बिजली मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *