Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ जिला परिषद प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रमुख ने भोरहा पंचायत के फुलवरिया तटबन्ध निर्माण कार्य का लिया जायजा।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढागाछ जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समशी टेढागाछ एवं प्रखंड प्रमुख टेढ़ागाछ कैसर रजा ने भोरहा पंचायत के फुलवरिया तटबंध निर्माण का संयुक्त रूप से जायजा लिया साथ हीं साथ नदी के कटाव क्षेत्र का भी जायजा लिया। ज्ञात हो कि 2020 में आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से तटबंध कई जगहों पर छतिग्रस्त हो गया था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाढ़ में बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गांव में बाढ़ का पानी घुसकर भारी तबाही मचाता है। लोग बेमौसम बारिश की वजह से रातों को ठीक से सो नहीं पाते है। क्षतिग्रस्त बांध से होकर पानी लोगों के घर आंगन में घुस जाता है।जिससे इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी को लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समशी एवं प्रखंड प्रमुख कैसर राजा ने क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लिया साथ हीं साथ फुलवारिया बाजार नदी कटाव का भी जायजा लिया। बताते चलें कि इस दौरान मुख्य रूप से मनरेगा के जेई, वार्ड सदस्य परवेज आलम मौके पर मौजूद रहे। और जल्द बांध के मरम्मती करने की मांग की है जिससे बाढ़ वो कटाव से लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *