सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार की रात टाउन थाना की पुलिस ने डे मार्केट स्थित मछलीपट्टी के समीप एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक कारोबारी व कई ग्राहकों को भी मौके से हिरासत में लिया है। पुलिस ने सभी को हिरासत मे ले लिया। टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मछलीपट्टी के समीप एक घर में गाजा का धंधा होता है। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि बरामद गांजा को पुलिस अपने साथ थाने ले गए। गांजा का वजन नापने के बाद ही क्वांटिटी पता चल पाएगा वही गिरफ्तार विक्रेता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ पुलिस कर रही है।