Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टाउन थाना पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सात युवकों को भेजा जेल।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टाउन थाना पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने शहर के डे-मार्केट स्थित मछली पट्टी के समीप गांजा तस्कर के एक ठिकाने पर बीते दिनों छापेमारी कर शहर के नामी गांजा तस्कर सहित सात युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही कई अन्य युवक मौके से फरार हो गए थे जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं। गिरफ्तार गांजा तस्कर गाड़ीवान मोहल्ला निवासी असरफ हुसैन उर्फ शेरा सहित मोतीबाग निवासी जयप्रकाश कुमार, मस्तान चौक निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ पेलसू, महियारपुर निवासी इरशाद, रामपुर निवासी मुकेश योगी, प्रकाश चक्रवर्ती और आशिक योगी के पास से गांजा बरामद किया गया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी टीम में एस आई शहनवाज खान, एएसआई संजय कुमार यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *