Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 8 लोगों की मौत।

सारस न्युज पूर्णिया।

बिहार के पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बेटी की शादी का तिलक कर लौट रहे लोगों से भरी गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर आ रही है। 2 लोग जिंदा बचे हैं। घटना के बाबत बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि 8 लोगों का शव अभी तक निकाला गया है। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग बेटी का तिलक करने पूर्णिया के बायसी थाना इलाके के खबरा पंचायत के ताराबाड़ी गये थे। वहां से अपने गांव लौट रहे थे कि हादसा हुआ।

बताया जा रहा कि अचानक आए मोड़ की वजह से स्कार्पियो गाड़ी गड्ढे में पलट गई। जिसमें अब तक 8 लोगों का शव बरामद किया गया है, दो लोग जिंदा निकाले गए हैं। जिन्हें इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे को लेकर मुखिया समरेंद्र घोस ने कहा कि पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर मौजूद हैं। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच की ये घटना है। अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गई। हादसा तीखा मोड़ होने और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के कारण हुआ।

शवों को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। तुरंत ही पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। एंबुलेंस भी पहुंच गई थी और शव को एंबुलेंस में रखा जा रहा है।
बताया जा रहा कि दुर्घटना के शिकार सभी लोग किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के महिनगांव पंचायत के नुनिया गांव के रहने वाले थे। सभी आपस में रिश्तेदार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *