• Sun. Dec 21st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मछली उत्पादन में देश में चौथे स्थान पर पहुंचा बिहार।

सारस न्यूज टीम, पटना।

कृषि रोडमैप के सफल क्रियान्वयन का फलाफल अब बिहार में तेजी से दिखने लगा है। इससे न सिर्फ रोजगार सृजित हो रहे हैं, बल्कि खाद्य चीजों के उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है। मछली उत्पादन में बिहार जल्द आत्मनिर्भर होगा, क्योंकि मछली उत्पादन में देशभर में बिहार चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वर्ष 2007-08 में प्रदेश में दो लाख 88 हजार टन सालाना मछली उत्पादन होता था, वह वर्ष 2020-21 में बढ़कर सात लाख 62 हजार टन हो गया है। इसी तरह प्रदेश में दूध उत्पादन भी दोगुना हो गया है।

2007-08 में में 57 लाख सात हजार टन दूध उत्पादन था, जो वर्ष 2020-21 में 115 लाख दो हजार टन हो गया। ऊर्जा और योजना विकास मंत्री एवं योजना पर्षद के उपाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।

इससे पहले योजना पर्षद के सभागार में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। बैठक की जानकारी देते हुए योजना एवं विकास विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि कृषि रोडमैप के तहत विभिन्न विभागों में योजना के सतत एवं सफल क्रियान्वयन से जहां रोजगार सृजन में तेजी से वृद्धि हो रही है, वहीं खाद्य चीजों के उत्पादन में भी बिहार देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

ग्रामीण स्वरोजगार के सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्ष 2008 से राज्य में कृषि रोड मैप के कार्यान्वयन से दूध, अंडा एवं मछली के रिकार्ड उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हासिल की है। इसलिए प्रदेश में रोजगार सृजन और खाद्य चीजों के उत्पादन के नए आंकड़ों से नीति आयोग को जल्द अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *