Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को ले प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी 19 जून से शुरू हो रहे पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए पदाधिकारियों के बीच पिछले चक्र के कार्य पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पीएचसी स्तर से गठित टीका कर्मियों की टीम डोर टू डोर जाकर जीरो से लेकर 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही साथ झुग्गी-झोपड़ी, ईट-भट्ठा पर विशेष जोर देने का निर्देश कर्मियों को दिए ताकि एक भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित ना रह सके। साथ ही इस अभियान में कोविड-19 के वंचित लोगों को घर घर दस्तक वैक्सीनेशन कार्य को भी करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। डब्ल्यूएचओ के प्रखंड समन्वयक एजाज अहमद अंसारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु कई आवश्यक सुझाव दिए।

इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से जो गाइडलाइन आई है ,उसमें बताया गया है कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है। वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में 56 एवं पाकिस्तान में 84 तथा वर्ष 2021 में अफगानिस्तान में चार एवं पाकिस्तान में पोलियो का एक मरीज पाया गया था। इस वर्ष 2022 में अभी तक अफगानिस्तान में एक एवं पाकिस्तान में दो पोलियो के मरीज पाए गए हैं। इसको देखते हुए पोलियो संक्रमण का खतरा यहांं भी बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि 19 जून से 23 जून पांच दिन तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा। प्रखंड में लगभग 52 हजार बच्चों को पोलियों खुराक देने के लिए 42 सुपरवाइजर, 126 हाउस टू हाउस टीम,11  ट्रांजिट पॉइंट,11 मोबाइल टीम एवं 11 डिपो बनाए गए है। बीएचएम ने बताया कि अभियान के तहत प्रखंड के पहुंच विहीन दूरस्थ क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ी, मलीनबस्ती, ईंट -भट्ठा, अस्थाई बसाहटों आदि क्षेत्रों के बच्चों को दवा पिलाने की भी विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गई हैं। इसके अलावे बच्चों को बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन, मेला और हाट-बाजारों आदि स्थानों पर ट्रांजिट दलों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु टीमकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में पोलियो के कोई मामले नहीं है। परन्तु पड़ोसी देशों में नए मामले आने के कारण विभाग इसे काफी गंभीरता से ले रही है। इसलिए सभी माता पिता अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर दें ताकि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।

इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी, बीआरपी एजाज अनवर, बीसीएम कौशल कुमार, बीएमईए अखिल प्रसून, आशुतोष कुमार, सोनू कुमार आशा फैसिलिटेटर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *