• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पंचायत चुनाव के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। एसपी कुमार आशीष ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। सभी थानाध्यक्षों को इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आपराधिक छवि वाले बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाने निर्देश दिया गया है ताकि ऐसे बदमाशों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा सके। इसके साथ ही कइयों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई भी की जानी है। विधि व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सीमा पार होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और सूचना संकलन कर एसएसबी और बीएसएफ से समन्वय बनाकर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नेपाल और बंगाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन किये जाने का भी निर्देश दिया गया है। दिवा व रात्रि गश्ती पर विशेष रूप से ध्यान देना है। थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन चेकिग अभियान चलाया जाना है। श्रावण माह को लेकर मंदिरों और बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसी स्थिति में विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *