• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से जुड़े सवाल पर नीतीश ने जोड़ लिया हाथ, नूपुर शर्मा व मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले पर बेबाकी से रखी अपनी बात।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। सीएम ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि इस बाबत कौन क्या बोलता है, मुझे यह नहीं पता। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है। कौन उम्मीदवार होंगे, एक ही होंगे कि अनेक, इसलिए अभी इस पर क्या प्रतिक्रिया दें। इस पर राय-विचार होने के बाद ही कुछ साफ होगा। हमलोग तो एनडीए में हैं।

भाजपा की नुपूर शर्मा के बयान के बाद उत्पन्न स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर भाजपा ने तो एक्शन लिया ही है। कुछ जगहों पर प्रदर्शन हुए हैैं। जैसे ही मुझे इन प्रदर्शनों के बारे में जानकारी मिली तो सब कुछ छोड़कर मैैंने तुरंत मुख्य सचिव सहित प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाया और कहा कि बिहार में कहीं इस तरह की बात नहीं हो। अगर कोई बात होती है तो इसे गंभीरता से देखें। अगर किसी ने बयान दिया तो उस पर तो कार्रवाई हो ही गई। इसके बाद भी कुछ हो रहा है, तो उस पर जरूर ध्यान रखना चाहिए। कितना भी अच्छा कीजिए, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो जान-बूझकर झगड़ा करवाना चाहते हैं। बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। सब कुछ सामान्य है।

वहीं रांची में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर भीड़ द्वारा हुए हमले की घटना के संबंध में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अधिकारी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कहीं कोई घटना होती है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह काम तो सरकार का है। बिहार में अगर कोई घटना होती है तो तत्काल कार्रवाई होती है। बिहार के मंत्री के साथ वहां जो कुछ हुआ है, उसे लेकर यहां से सारी बात कही गई है। उनका दायित्व बनता है कि वह सब कुछ देखें। किसी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार अच्छी बात नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *