सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज की चयनित 50 एनसीसी कैडेट्स में से पांच छात्राओं को ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप के लिए बुधवार को बरौनी के लिए रवाना किया गया। ये छात्राएं 16 जून से 28 जून तक 35 बिहार बटालियन एनसीसी यूनिट, पूर्णिया की ओर से ओटीपी, बरौनी (बेगुसराय) में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। वहां इन्हें कमांडिंग ऑफिसर की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस संबंध में एनसीसी बटालियन पूर्णिया के कमांडिंग ऑफिसर हवलदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ये छात्राएं वहां परेड, शस्त्र संचालन तथा आर्मी विंग की बारीकियों का प्रशिक्षण लेंगी। एनसीसी कैडेट को सैन्य वातावरण में रहने, हथियार चलाने के अलावा ड्रील आदि की जानकारी दी जाएगी। विद्यालय की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सह नृत्य शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में एनसीसी प्रशिक्षण होना आवश्यक है। इससे छात्र-छात्राओं में अनुशासनिक प्रवृति व देशप्रेम की भावना जागृत होती है। एनसीसी में जाने का प्रमुख रुझान देश सेवा का सपना भी होता है, क्योंकि प्रमाण पत्र धारक कैडेट को सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में छूट मिलती है और वह सीधे साक्षात्कार राउंड में पहुंच जाते हैं। एनसीसी कैडेट को एनसीसी विभाग, पुलिस, अर्धसैनिक बल क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद, जावेद हुसैन अंसारी, संजय कुमार यादव, सुनील कुमार, रिंकू कुमारी, मधु श्रद्धा आदि सहित चयनित छात्राएं कृतिका कामती, सानिया चौधरी, अनामिका कुमारी, गुड़िया कुमारी व नंदिनी राय मौजुद थी।