सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को हर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म सिंचाई योजनांतर्गत जल के एक-एक बूंद से अधिक उत्पादन तथा फसलवार अनुशंसित सिंचाई पद्धति के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रखंड के तीन पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार सहित गांव के किसान उपस्थित थे। उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित स्वच्छ सिंचाई जागरूकता रथ पर लगे एलईडी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया योजना के तहत किसानों को ड्रिप इरिगेशन, मिनी स्प्रिंकलर माइक्रो स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति के माध्यम से फसलों की सिंचाई करने के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। फसलवार अनुशंसित सिंचाई पद्धति के मुताबिक ड्रिप इरिगेशन से मुख्यत: अनानास, गन्ना, पपीता, केला, आम, लीची, अमरूद, सब्जी, अनार, लतीदार फसल, प्याज, आदि की फसलें, मिनी स्प्रिरंकलर पद्धति से चाय, गेहूं, आलू, प्याज, धान, सब्जी आदि, माइक्रो स्प्रिंकलर से लीची, पॉलीहाउस शेड नेट हाउस इत्यादि तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर से दलहन, तेलहन, धान, गेहूं इत्यादि सिंचाई पद्धति से किसान कम लागत में अच्छा पैदावार पा सकते हैं।
सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता अभियान मे भाग लेने आई अहसास कलाकृति, पटना के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सचिव कुमार मानव के नेतृत्व में सोनू रसिया, निरंजन निराला, टुनटुन पंडित, गुड्डू सरगम, सीमा कुमारी, शिल्पा सुमन, दीपा सुमन व कुंदन कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।