विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना के मद्य निषेध चेकपोस्ट पर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम द्वारा 612 बोतलों में 208.770 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार तीनों तस्करों को गुरुवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष जंगली मंडल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मुकेश कुमार (21 वर्ष) पिता- स्व० अर्जुन ठाकुर, मो० आफताब (20 वर्ष) पिता- स्व० एजाज दोनों साकिन+थाना- पुपरी एवं श्याम कुमार (20 वर्ष) पिता- स्व० रामदयाल साह, साकिन-पतलुक्का, थाना – नानपुर सभी जिला- सीतामढ़ी शामिल हैं। वहीं पूछ-ताछ में शराब की तस्करी में संलिप्त एक अन्य के नाम का भी खुलासा हुआ है, जिसकी जाँच में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में शराब का सेवन, क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन पूर्ण प्रतिबंध है।
शराब के साथ पकड़े गए उक्त तीनों आरोपियों सहित एक अन्य के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) एवं 41(1) के तहत कांड सं-29/22 दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर बुधवार की शाम गलगलिया थाना के स०अ०नि० रंजीत पासवान, उत्पाद विभाग के पु०अ ०नि० ईश्वरी प्रसाद, म०नि०सि० अंकित कुमार पुलिस बल के साथ बंगाल की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान शाम करीब 03:15 बजे बंगाल की तरफ से आ रही एक महिंद्रा जायलो डी-2 जिसका रजिस्ट्रेशन नं०- डीएल 04 सी एनबी/ 4781 सिल्क सिल्वर रंग के गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी में चालक सहित तीन लोग सवार थे। गाड़ी का कंडिशन को देखते हुए शक होने पर उनसे पूछताछ किया जाने लगा तो तीनों व्यक्ति काफी घबड़ाये हुए दिखे। तीनों व्यक्ति को उतारने के बाद गाड़ी के डिक्की के पिछे जाँच करते हुए पाया गया कि डिक्की के नीचे चदरा काट कर उसे स्क्रुव से कसा गया है। किसी तरह डिक्की के चदरा को हटा कर देखा तो उसमें विदेशी शराब का बोतल दिखा फिर बारीकी से तलाशी लेने पर गाड़ी के डिक्की, गाड़ी के बीच वाले सिट के अन्दर बॉक्स बनाकर, डैस बोर्ड बोनेट के अन्दर छिपाकर रखे गये विदेशी शराब बरामद हुआ।

