Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में बलासन नदी का जलस्‍तर बढ़ने से वेदर ब्रिज हुआ ध्‍वस्‍त।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

भारी बारिश से नदियों का जलस्तर उफनाने लगी है। इसी दौरान सिलीगुड़ी में बलासन नदी का जलस्तर बढ़ने से वेदर ब्रिज ध्‍वस्‍त हो गया है। जिसकी वजह से बलासन के ऊपर क्षतिग्रस्त ब्रिज पर लगे बैली ब्रिज पर ही इस रूट की पूरी ट्रैफिक निर्भर हो गई है। भारी बारिश के कारण शहर से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर भी जाम की समस्या फिर से गहरा गई है।

बीते कई दिनों से सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तीस्ता, महानंदा समेत सभी नदियों का जल स्तर बढ़ा है। बीते नवंबर महीने में इसी तरह की भारी बारिश के दौरान माटीगाडा में बलासन नदी के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बना बलासन ब्रिज का मध्य का पिलर धंस गया था। ब्रिज धंसने का मुख्य कारण अवैध खनन बताया गया था। करीब एक महीने तक इस रूट से यातायात बंद रखने के बाद क्षतिग्रस्त ब्रिज पर बैली लगाकर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। कुछ दिन बाद सिलीगुड़ी से शिव मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बलासन नदी में वेदर ब्रिज बनाकर एक वैकल्पिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई। इस डायवर्जन की वजह से वर्दमान रोड- नौकाघाट-मेडिकल रोड पर ट्रैफिक का कुछ भार हल्का हुआ। लेकिन बीते बुधवार की रात भारी बारिश की वजह से नदियों के जल स्तर फिर से काफी बढ़ गया है। तीस्ता नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं बलासन नदी का पानी वेदर ब्रिज के ऊपर से बह रहा है। जिसकी वजह से वेदर ब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ है। वेदर ब्रिज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक डायवर्जन को तत्काल बंद कर दिया है। 
सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने जल स्तर घटने के बाद वेदर ब्रिज की मरम्मती करवा कर फिर से ट्रैफिक मूवमेंट शुरू कराने का आश्वासन दिया है। वेदर ब्रिज के क्षतिग्रस्त होते ही इस रूट से भारी वाहनों की आवाजाही पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मोटर साइकिल, कार, चार पहिया वाले सिटी ऑटो और छोटे स्कूल बस को ही बैली ब्रिज से होकर गुजरने की अनुमति है। जिसकी वजह से मेडिकल मोड़- नौकाघाट एशियन हाइवे- 2 और वर्दमान रोड पर ट्राफिक मूवमेंट का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। स्वाभाविक रुप से इस रूट पर जाम की समस्या बढ़ी है।

इधर, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक सिलीगुड़ी समेत दार्जिलिंग और सिक्किम में रोजाना सात से 10 मिली मीटर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक नदियों जलस्तर घटने की संभावना ना के बराबर है। जलस्तर घटने के बाद ही वेदर ब्रिज की मरम्मती भी संभव होगी। इससे भारी बारिश के साथ शहर में जाम की समस्या गहराने के आसार हैं।

पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि मेडिकल मोड़ से नौकाघाट तक एशियन हाइवे पर सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दिया गया है। वहीं इस रूट पर पोराझार इलाके में एक ट्रैफिक बूथ भी लगाया है। इस रूट पर ट्राफिक मूवमेंट सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को कार्य पर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *