Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम के अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ शुभारंभ।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरूआत सभागार जिला परिषद में की गई। जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पदाधिकारी का अभिवादन उप विकास आयुक्त द्वारा पुष्प भेट कर किया गया। साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष जिला परिषद एवम वरीय लेखा पदाधिकारी, डीआरडीए द्वारा उपाध्यक्ष, जिला परिषद को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सभी जिला परिषद के सम्मानित सदस्यगण का अभिवादन करते हुए उन्मुखीकरण कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम को गागर में सागर का पर्याय बताते हुए सभी उपस्थित सदस्यगण को अपनी कर्तव्य, दायित्वों एवम कार्यक्षेत्र की सारगर्भित जानकारी प्राप्त करने की महत्ता पर जोर दिया ताकि वे बेहतर कार्यक्षमता एवम पारदर्शिता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सरकारी नियमानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

राज्य में नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवम बाल विवाह उन्मूलन हेतु समाज सुधार अभियान की महत्ता पर भी चर्चा की गई। इस संबंधी पूर्वाह्न 11:30 बजे मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरूवात के प्रसारण से किशनगंज जिला अंतरगाह सभी प्रखण्ड एवं ग्राम पंचायत के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने वेब कास्टिंग के माध्यम से भाग लिया।

मुख्यमंत्री द्वारा अपने संबोधन में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के भूमिका पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके अलावा समाज सुधार अभियान की समाज उत्थान में उल्लेखनीय योगदान पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बताया गया की सभी नवनिर्वाचित सदस्य पूरे मनोयोग से समाज के उत्थान हेतु विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वन करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त किशनगंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकरी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *