Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पार्षद निरंजन राय ने जिला पदाधिकारी को दिया पत्र कहा स्थल जांच के बाद अब तक नहीं शुरू किया गया कटाव निरोधी कार्य।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

(किशनगंज) पोठिया के जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को पत्र लिखकर महानंदा नदी में हो रहे कटाव को रोकने के लिए अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने के संबंध में पत्र सौंपा एवं जल्द कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है।

जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय ने जिला पदाधिकारी को दिए गए पत्र में जिक्र किया है कि महानंदा नदी पर हो रहे कटाव को रोकने का कार्य करने का आदेश के बाद स्थल जांच के उपरान्त भी स्थल पर कोई कार्य आरंभ नहीं होने कि महानन्दा नदी के कटाव के कारण तैयबपुर बाजार पम्प हाउस, फुलबाड़ी, मदरसा बड़ापोखर स्कूल एवं आदिवासी टोला, कलियागंज शिव मंदिर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलियागंज फाला डुबानोची गौरी हाट कब्रिस्तान, सैठाबाड़ी, टप्पु मजार, बेगडोगरा, काशीबाड़ी, नलबाड़ी, चमरानी, शमसान घाट, पानबाड़ा, डांगापाड़ा, केलाबाड़ी इत्यादि प्रखण्ड पोठिया की हजारो की आबादी तथा कई मदरसा विद्यालय मस्जिद सरकारी संस्थान मंदिर प्रभावित है तथा लगातार हो रहे कटाव से लोग काफी भयभीत है तथा कटाव पीड़ित पलायन करने को मजबूर है।

आमजनो तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार आवेदन देकर संबंधित विभाग से गुहार लगाई गई पुनः एक बार वर्षा में आम जन कटाव को लेकर काफी भयभीत एवं आक्रोषित है लेकिन कटाव पीड़ित स्थान पर किसी तरह का कोई कार्य नही हुआ है। जिससे आम जन एवं जनप्रतिनिधि में काफी रोष में है तथा आमजन तथा जनप्रतिनिधियों बाध्य होकर आंदोलनात्मक रूप अपनाने को बाध्य होंगे। जबकि विभाग के पदाधिकारी महानंदा नदी का काटव स्थल का निरीक्षण भी कर चुके है तथा महानन्दा नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *