देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को एलडीएम की बैठक आहूत की गई। जहां बैठक की अध्यक्षता झाला एलडीएम इंद्र शेखर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जिला प्रबंधकों ने भाग लिया वहीं बीडीओ ने बताया कि डीएफएस के निर्देश पर चल रहे सप्ताहिक क्रेडिट कैंप में आय पशुपालन एवं मत्स्य के आवेदनों का निष्पादन का कार्य त्वरित कर लाभुकों को ऋण प्रदान किया जाए। वही किसान से संबंधित योजना के आवेदनों का लिखित निष्पादन करना है। पीएम सम्मान निधि किसानों को केसीसी ऋण वितरण का निष्पादन जल्द करना है।
जिन शाखाओं में पीएम ईजीएसवाई के आवेदन हैं। उन्हें लक्ष्य के अनुरूप निष्पादन करने को कहा गया। बैंकों के द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों को ही ऋण वितरण करना है। वही बढ़ते हुए बैंकों के एनपीए को कम करने के लिए सभी बैंक संयुक्त ऋण वसूली कैंप प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ के सहयोग से किए जाने की बात कही गई। इस अवसर पर बीडीओ गन्नौर पासवान, सीओ अजय चौधरी, बीएमपी अखिलेश कुमार, कृषि पदाधिकारी उदय शंकर, यूबीजीबी टेढ़ागाछ के शाखा प्रबंधक कुमार साहेब, यूबीजीबी झाला के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन, एलडीएम इंद्र शेखर, पंजाब नेशनल दही भात के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक मुस्ताक आलम बैठक में उपस्थित रहे।