विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद भी खोरीबाड़ी में द्वारे सरकार की राशन सीपीएम पार्टी कार्यालय से वितरण को लेकर विरोधी पार्टियों ने जमकर बवाल काटा। विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण कार्य को रोकते हुए प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के भरत जायसवाल ने पत्रकारों को कहा चुनाव के बीच डीलर के साथ सांठ गांठ कर सीपीएम पार्टी के कार्यालय से “द्वारे सरकार की राशन” वितरण किया जा रहा है। जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इस पर निर्वाचन अधिकारियों को तत्काल कदम उठाते हुए कार्यवाही करने की आवश्यकता है। द्वारे सरकार की राशन पार्टी कार्यालय से वितरण करना अनुचित है। उन्होंने किसी पार्टी कार्यालय को छोड़ किसी अन्य स्थान पर वितरण करने की मांग किया।

वहीं कांग्रेस पार्टी के माणिक बर्मन ने भी डीलर द्वारा किया गया कार्य गैर कानूनी बताया है। साथ ही उन्होंने बताया उक्त डीलर की बहुत सारी शिकायतें है। ग्राहकों को कम सामान देने के साथ काफी परेशान भी करता है। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं सीपीआइएम (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट) के बिट्टू जायसवाल ने बताया पार्टी कार्यालय से राशन वितरण करने की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया बारिश से बचाने के लिए डीलर द्वारा राशन रखा गया। हालांकि कई ग्राहकों ने भी डीलर द्वारा मनमानी व अनियमितता का आरोप लगाया। वहीं डीलर बुला राय ने बताया उसके स्टाफ के द्वारा राशन को बारिश से बचाने की मकसद से उक्त पार्टी कार्यालय में रखा गया, जोकि बहुत बड़ी भूल है।