• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गंगा जमुना तहजीब को रखे बरक़रार अफवाह पर ना दे ध्यान: एसपी किशनगंज।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू ने किशनगंज जिलावासियों के नाम संदेश जारी किया है। गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने की अपील की है। सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में संविदा पर नियुक्ति के विरोध में कतिपय संगठनों के द्वारा राज्य में कई जगह प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन के क्रम में कतिपय स्थानों पर रेल मार्ग बाधित किया गया तथा रेलवे की सम्पत्ति क्षतिग्रस्त की गयी है जो कृत्य शोभनीय नहीं है।

नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कहीं – कहीं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश युवा बहकावें में आकर जुलूस/धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उत्तेजित एवं भ्रामक नारा लगाते है तथा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचाते है साथ ही इससे संबंधित भ्रामक, झूठे एवं हिंसक मैसेज, व्हाट्सप, ट्वीटर पर मैसेज तथा फोटो, विडियो डालते है, विधि -विरुद्ध है। सभी युवाओं से किशनगंज पुलिस अनुरोध करती है कि वे किसी के बहकावें में न आये। धरना – प्रदर्शन में शामिल न हो तथा भ्रामक एवं उत्तेजित नारों से परहेज करें। साथ ही सोशल मिडिया यथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर किसी भी तरह के तथ्यहीन, भ्रामक झूठे एवं हिंसक मैसेज, फोटो, वीडियो पोस्ट/शेयर /कमेंट ना करें तथा सरकारी सम्पत्ति की क्षति न करें आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, वीडियों, पोस्ट /शेयर /कमेंट करने तथा सरकारी सम्पत्ति की क्षति करने वाले व्यक्ति /सदस्य के खिलाफ सीधे तौर पर जिम्मेवारी ठहराते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया के सभी ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े ऐसे व्यक्ति को अवगत करायेंगे कि वे भड़काऊ मैसेज, वीडियो, पोस्ट / शेयर नहीं करें अन्यथा विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी, इसके बावजूद ग्रुप के सदस्य आपत्तिजनक मैसेज / फोटो / वीडियों शेयर करते है, तो इस संबंध में ग्रुप एडमिन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान रखें बिना सोचे – समझे एवं तथ्य के जाने बिना किसी धरना – प्रदर्शन में अपने बच्चे को न भेजें। अगर आपके बच्चे किसी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठे कमेंट या पोस्ट करते हैं, तो आपको जिम्मेदार मानते हुए आपके विरूद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है।

किशगनंज पुलिस पुनः आप सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी प्रकार की कोई अफवाह इत्यादि की सूचना मिलती है तो तत्काल नजदीकी थाना को दें। गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने में जिला प्रशासन का संयोग करें अफवाह पर ध्यान ना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *