Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीति आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर अपर सचिव भू-संसाधन विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज टीम, अररिया।

अररिया जिला में हुकुम सिंह मीणा, अपर सचिव, भू-संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला स्तरीय एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित मत्स्य पालन, जल जीवन हरियाली एवं मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों, मछली हॉट, कृषि, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की गहन समीक्षा हुई। पीपीटी के माध्यम से संबंधित विभागों की प्रगति एवं उपलब्धियों से सचिव महोदय को अवगत कराया गया। प्रगति संतोषजनक पाया गया। सचिव द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पदाधिकारियों को महिलाओं एवं नवजात शिशु तथा नए माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर सुलभ कराने तथा सरकारी संस्थानों में डिलीवरी को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। इसके लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जागरूक तथा प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बच्चों के पालन पोषण और पौष्टिक खान-पान के प्रति जागरूक करें। सभी सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रखें ताकि गर्भवती माताओं एवं आम लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर सेवा एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के प्रेगनेंसी जांच पर बल देने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पठन-पाठन गुणवत्ता पूर्ण एवं विद्यालय में सभी आवश्यक संसाधन के साथ विद्यालय का संचालन हो इसे सुनिश्चित करें। किसी भी बच्चें के आगे की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए कक्षा /वर्ग में नामांकन सुनिश्चित करें और पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा आवश्यक संसाधन सुलभ हो सुनिश्चित करें। इस प्रकार अपने संबोधन में सचिव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य करने की सोच में बदलाव के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु कार्य योजना शीघ्र तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। सरकारी अस्पताल एवं संस्थानों में डिलीवरी को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम तथा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तथा शिक्षकों एवं कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य करने पर सम्मानित भी करने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभागीय पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए तय रणनीति के तहत कार्य योजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अररिया जिला आकांक्षी जिला की श्रेणी में है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करें, ताकि अररिया जिला विकसित हो। किसानों की आय में वृद्धि को लेकर जिले में एक जल शक्ति केंद्र का निर्माण तथा 75 अमृत सरोवर का संचालन किया जाना है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि समेकित मत्स्य पालन, बतख पालन, मखाना उत्पादन के लिए जिला काफी उपयुक्त है। मत्स्य एवं मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल दिया गया साथ ही साथ इस के लिए उपयुक्त बाजार भी उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिया गया ताकि उचित दर प्राप्त हो सके। उक्त योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार सुलभ होगा। संबंधित विभागीय पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, इनायत खान, उप विकास आयुक्त, मनोज कुमार एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *