• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रशासन द्वारा बरती गई सतर्कता, अलर्ट मोड पर रहे दिनभर।

सारस न्युज, किशनगंज।

भारतीय सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना का चल रहा विरोध को लेकर किशनगंज जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है। इसे लेकर किशनगंज पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। किशनगंज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतेंगे।

एसडीएम अमिताभ गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह शुक्रवार को शहर का मुआयना कर रहे थे। सतर्कता बरते जाने को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियात के तौर पर किशनगंज रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस व आरपीएफ के अधिकारी जवानों के साथ मुस्तैद रहे। वही एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। एसडीएम व एसडीपीओ ने रेल पुलिस के अधिकारियों के साथ बातचीत भी की।

हालांकि किशनगंज में छात्रों के द्वारा किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। फिलहाल यहां शांति है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि किशनगंज में उपद्रव जैसी कोई बात नहीं है। एहतियातन बस स्टैंड व किशनगंज रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सतर्कता बरते जाने को लेकर थानाध्यक्षों को भी दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *