ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत स्थित कालकाडांगा गांव में बिस्कुट फैक्ट्री का निर्माण कर रही अनमोल कंपनी द्वारा जलनिकासी का पाइप हटाकर मिट्टी डाल दिये जाने के कारण लाखो रुपये मूल्य के अनानास के फसल को नुकसान होता देख किसानों ने सीओ ओमप्रकाश भगत को आवेदन सौंपा है। सीओ ने निर्माण कंपनी से बात कर अविलंब पाइप डालकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। किसानों में दिनेश साह, नवल सिंह आदि ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने अनानास का खेती की है। जलनिकासी के लिए पूर्व से ही पाइप लगा था।
जिसे बिस्कुट फैक्ट्री निर्माण कंपनी द्वारा मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया है। जलनिकासी नहीं होने के कारण अनानास के खेत में पानी लग गया है। जिससे फसल बर्बादी के कगार पर आ गया है। वहीं इस संबंध में अनमोल कंपनी से जुड़े अधिकारी से संपर्क न होने पर इनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।
सारस न्युज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत स्थित कालकाडांगा गांव में बिस्कुट फैक्ट्री का निर्माण कर रही अनमोल कंपनी द्वारा जलनिकासी का पाइप हटाकर मिट्टी डाल दिये जाने के कारण लाखो रुपये मूल्य के अनानास के फसल को नुकसान होता देख किसानों ने सीओ ओमप्रकाश भगत को आवेदन सौंपा है। सीओ ने निर्माण कंपनी से बात कर अविलंब पाइप डालकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। किसानों में दिनेश साह, नवल सिंह आदि ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने अनानास का खेती की है। जलनिकासी के लिए पूर्व से ही पाइप लगा था।
जिसे बिस्कुट फैक्ट्री निर्माण कंपनी द्वारा मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया है। जलनिकासी नहीं होने के कारण अनानास के खेत में पानी लग गया है। जिससे फसल बर्बादी के कगार पर आ गया है। वहीं इस संबंध में अनमोल कंपनी से जुड़े अधिकारी से संपर्क न होने पर इनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।
Leave a Reply