Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में रेलवे स्टेशन से शुरू की गई पोलियो अभियान, 54 हजार बच्चे को दी जाएगी पोलियो की खुराक।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

19 जून से 23 जून तक चलने वाले पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद कुमार द्वारा बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को संदेश दिया कि पोलियो से मुक्ति के लिए शून्य से पांच वर्ष उम्र के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाएं। 

इस दौरान बीएचएम बसंत कुमार ने बताया कि 19 जून से 23 जून पांच दिन तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा। प्रखंड में लगभग 54 हजार बच्चों को पोलियों खुराक देने के लिए 42 सुपरवाइजर, 126 हाउस टू हाउस टीम, 11 ट्रांजिट पॉइंट, 11 मोबाइल टीम एवं 11 डिपो बनाए गए है। अभियान के तहत प्रखंड के पहुंच विहीन दूरस्थ क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ी, मलीनबस्ती, ईंट-भट्ठा, अस्थाई बसाहटों आदि क्षेत्रों के बच्चों को दवा पिलाने की भी विभाग द्वारा पुरी कार्ययोजना तैयारी की गई हैं। इसके अलावे बच्चों को बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन, मेला और हाट-बाजारों आदि स्थानों पर ट्रांजिट दलों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु टीमकर्मियों की तैनाती की गई है। पोलियो चिन्हित हर बूथ पर और उसके बाद डोर-टू-डोर नौनिहालों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। टीमें कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक दिन घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएगी।

इस अभियान की सफलता के लिए हर स्तर पर टीम गठित की गई है। इस मौके पर बीसीएम कौशल कुमार, बीएमईए अखिल प्रसून, यूनिसेफ के ब्लॉक कॉर्डिनेटर एजाज अहमद अंसारी, सुपरवाइजर सोनू कुमार, एएनएम, प्रहलाद झा, आशा कार्यकर्ता, स्वाथ्यकर्मी आदि मुख्य रूप से मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *