Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केंद्र सरकार ने किशनगंज सहित बिहार के 11 जिला भाजपा कार्यालयों की बढ़ाई सुरक्षा, सभी जिलों में तैनात किए गए एसएसबी।


सारस न्युज टीम, पटना।

अग्निपथ योजना को लेकर राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के करीब एक दर्जन जिलों के भाजपा कार्यालयों में एसएसबी की तैनाती की गई है। जिन जिलों में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है उसमें किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, मोतिहारी, दरभंगा, नवगछिया, भागलपुर, कटिहार और बांका जिला शामिल हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी भाजपा कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके पूर्व शनिवार को गृह मंत्रालय के निर्देश पर डिप्टी सीएम रेणु देवी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ 10 भाजपा नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। भाजपा नेताओं की सुरक्षा में बिहार पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी लगाए गए हैं। 

बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में तीन दिनों तक हिंसक प्रदर्शन हुए। रविवार का दिन शांतिपूर्वक रहा। विरोध और सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड आमने-सामने हो गए। इसी राजनीतिक घटनाक्रम के बाद गृह मंत्रालय ने डिप्टी सीएम समेत 12 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *