देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में योगासन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आयोजित योग शिविर में अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने योगासन कर स्वस्थ एवं निरोग रहने का संदेश दिया। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस को ठीक रखा जा सकता हैं। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया। योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को भी गिनाया गया एवं कहा की इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा योग से जोड़ना है ताकि व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तरीके से हष्ट पुष्ट जीवन व्यतीत कर सकें। नियमित योग करने से गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। यह हमारे मन को तनावमुक्त बनाता है, आदि महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान किए।

मौके पर चिकित्सक डॉ नेसार अहमद, कबिंद्र कुमार, फ्रमासिस्ट संतोष झा सहित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।