Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खेला होबे के रचयिता देबांशु भट्टाचार्य ने बतासी में किया चुनाव प्रचार

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : ‘खेला होबे’ के रचयिता तृणमूल प्रवक्ता देबांशु भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से बतासी स्थित पश्चिम बदराजोत रविन्द्र हिन्दी प्राथमिक विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा कार्यक्रम में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान देवांशु भट्टाचार्य ने रानीगंज-बिन्नाबाड़ी 5 नंबर सिलीगुड़ी महकमा प्रत्याशी काजल घोष, तृणमूल पंचायत समिति प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और जनता से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के शासन में आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आसमान को छू रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। जबकि राज्य सरकार बंगाल की हर समस्या को लेकर हमेशा से तत्तपर है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने हमेशा से जनता के हित में कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा दीदी अबतक बहुत सारी विकास के कार्य किये हैं। देश के विकासशील राज्यों में बंगाल का स्थान सबसे आगे है और यह काफी तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा सिलीगुड़ी महकमा व पंचायत पर कब्जा करने के बाद लोगों की हर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। मुख्य रुप से सड़कों, जल निकासी की व्यवस्था एवं सबके घरों तक शुद्ध पेय जल की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर देबांशु भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2011 में जो परिवर्तन का हवा बह रहा था। वो अभी सिलिगुड़ी महाकमा परिषद में बह रहा है। जो हवा सिलीगुड़ी महकमा में था उससे भी ज्यादा हवा। यहां चल रहा है जिसका नाम ममता दीदी हवा है। इस हवा में हम विरोधी पार्टी बीजेपी से सीपीआईएम को धूल चाटने का भी मौका नहीं देंगे। 9 आसन में से 9 आसन हम जीतेंगे ही जीतेंगे, यह मेरा दावा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *