• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम के औचक निरीक्षण में आधा दर्जन कर्मी भी समय पर नहीं पहुंचे थे पीएचसी बेलवा अस्पताल।

सारस न्युज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री जहां स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरुस्त करने में गंभीर हैं। जिले में स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा को पटरी पर लाने के लिए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री लगातार स्वास्थ्य संस्थान का निरीक्षण कर रहे है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर एवं कर्मी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। ताजा मामला जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा किशनगंज सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) बेलवा का निरीक्षण से पीएचसी में कार्यरत अधिकारी, डॉक्टर एवं कर्मी का समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है।

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ठाकुरगंज कार्यक्रम में जाने के क्रम में गुरुवार सुबह 10 बजे पीएचसी बेलवा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पीएचसी परिसर में जिला पदाधिकारी के काफिले का सायरन की आवाज से अस्पताल में उपस्थित कर्मियों में अफरातफरी मच गया। निरीक्षण के समय अस्पताल में एक भी डॉक्टर ड्यूटी में नहीं पाए गए। सुबह 8 बजे से पीएचसी में सामान्य ओपीडी चालू होने का समय सुबह 8 बजे से शुरू होता है। वही 10 बजे तक पीएचसी में डॉक्टर नहीं पहुंचने के वजह से नाराज डीएम पीएचसी निरीक्षण कर क्रम में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की खोज की किसी कर्मचारी ने बताया के प्रभारी नहीं आये हैं। वहीं उपस्थिति पंजी का तलब किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *