• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोजित कैंप में उमड़ी दिव्यांगों की भीड़।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शुक्रवार को दिघलबैंक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में स्थित बीआरसी में शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिघलबैंक डॉ. टी. एन. रजक, एएमएस के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह, जिला समावेशी शिक्षा स्वयंसेवक सब्बीर अहमद आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौसम खराब होने के बाबजूद दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावकों सहित संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों की भीड़ दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिनभर उमड़ती रही।

रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटरों की संख्या कम होने के कारण हर काउंटर के सामने लंबी-लंबी लाईन लगी हुई मिली और शाम 4 बजे के बाद भी लोग लाईन में खड़े दिखे। दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन के बाद मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगता का जांच कर प्रमाण पत्र बनाने के लिए आगे की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

बताते चलें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गनिर्देश पर जिले के सभी प्रखंड के बीआरसी में एक दिवसीय कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा कैंप में आने वाले बच्चों का दिव्यांगता का जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करने कि प्रक्रिया चल रही है। उसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र दिघलबैंक में कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. टी एन रजक, डाक्टर एन के शर्मा, शाकिब हसन, आफताफ आलम, लिपिक मोबिन अख्तर, दिलीप चौधरी, फर्माशिष्ट अजित कुमार, समावेशी शिक्षा के प्रशांत कुमार, कनज कुमार, राभ प्रभाव, मोहम्मद रेजा, प्रमोद कुमार, अरशद नूर तथा मोहम्मद कामरान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *