Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लखविंदर सिंह लक्खा को तीसरी बार चुना गया किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी का अध्यक्ष।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा में गुरूवार देर शाम श्री गुरु सिंह सभा के प्रबंध कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया। इसमें गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र सिंह को चुना गया। वही लखविंदर सिंह लक्खा को तीसरी बार गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी का अध्यक्ष चुना गया। जबकि सचिव सूरत सिंह, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, कानूनी सलाहकार अमोलक सिंह एवं मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह को बनाया गया। कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह को बनाया गया।

इसके अलावा 15 सदस्य को एक्सक्यूटिव मेंबर में शामिल किया गया। एक्सक्यूटिव मेंबर में यशपाल सिंह, गुरमीत सिंह, निशान सिंह, इंदरदीप सिंह, सागर विरवानी आदि लोग शामिल है। कमिटी बनने के बाद गुरुद्वारा परिसर में सभी को सिरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और सभी को बधाई दी गई। साथ ही गुरुद्वारा कमिटी के माध्यम से समाज सुधार की दिशा में काम किए जाने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *