Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में मिले कोरोना के और चार मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई छः।

सारस न्युज, किशनगंज।

जिले में में कोविड-19 से संक्रमित के गुरुवार को दो मरीज मिलने के बाद पुन: शुक्रवार को 4 मरीज मिला है जिससे जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है । सभी संक्रमितो को पूरी चिकित्सकीय जांच के बाद होम आइसोलेशन में रखते हुए आवश्यक देखभाल की जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ते संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिले के कोविड वायरस के प्रसार को फैलने से रोक लगाने को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री गंभीर है।

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के साथ जिले भर में 212 सेशन साइट पर कोरोना टीकाकरण किया गया। संक्रमण के बचाव को लेकर टीकाकरण के तीनो डोज आवश्यक है। इसलिए सतर्कता का पालन के जिला के सरकारी अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध है, जिसे नए केस मिलने के बाद से ही जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके अलावा जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने तथा समय पर टीका लगाने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *