Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में रमजान नदी किनारे संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के कजलामनी स्थित शमशान काली मंदिर के समीप रमजान नदी के किनारे शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव की पहचान बबलू दास, वार्ड संख्या 22 चपरासी टोला निवासी के रूप में की गई। सूचना मिलने पर किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *