Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बारहवीं बैठक आयोजित, प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रत्यक्षण इकाई की स्थापना पर दिया गया जोर।


सारस न्युज किशनगंज।

किशनगंज नगर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बारहवीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक अटारी, पटना, सह निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर, प्राचार्य डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय व जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस बैठक में केन्द्र द्वारा जिले में चलाये जा रहे कृषि से संबंधित गतिविधियों एवं रूप-रेखा केन्द्र प्रधान मनोज कुमार राय के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इसमें युवा एवं युवतियों हेतु कौशल प्रशिक्षण, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अन्तर्गत अंगीकृत पांच ग्रामों एवं निक्का परियोजना अन्तर्गत तीन गांवों तथा केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न कृषि तकनीकियों की अनुशंसा प्रस्तुत की गई। निदेशक अटारी डॉ. अंजनी कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रत्यक्षण इकाई की स्थापना करें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि किशनगंज जिला में लगभग 2200 मिमी प्रति वर्ष वर्षापात होती है। जो कि अनानास और चायपत्ती कृषकों के लिए एक तरह से वरदान है।

जिसपर केन्द्र के द्वारा आगामी कार्ययोजना तैयार किया जाय। जिससे अधिक से अधिक प्रति इकाई उत्पादन प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ड्रैगन फू्र ट किशनगंज जिले की पहचान बनती जा रही है इसे जैविक एवं प्राकृतिक खेती में परिवर्तित कर बाजार से जोड़ने का कार्य किया जाय। सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने केन्द्र के द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों के आंकलन के बाद केन्द्र के कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम को सभी गंभीरता से लें। यह अति महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि जिले के अनुरूप अंगीकृत पांचों ग्रामों में मौसम अनुकूल फसल पद्धिति को स्थापित करें। जिससे अधिक से अधिक उत्पादन हो सकें। कार्यक्रम में मंच संचालन केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार सिंह कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के द्वारा किया गया। बैठक में केन्द्र के कीट वैज्ञानिक डा. नीरज प्रकाश, सुनीता कुमारी, अंजुम हाशिम, राकेश मंडल के साथ जिले के प्रगतीशील कृषक अली हसमत रेहान, विकास झा, मनीष कुमार ठाकुर आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *