सारस न्यूज़, किशनगंज।
पौआखाली नगर पंचायत के शीशागाछी में शनिवार को नवनिर्मित शौचालय की टंकी में गिरकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने घर में नवनिर्मित शौचालय की शटरिंग हटाने के क्रम में मसूद आलम उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व. जाहिदुर रहमान करीब दस फ़ीट गहरे गड्ढ़े में गिर पड़े। गड्ढ़े में पूर्व से पानी भी जमा था।
भाई को गिरता देख उसका सगा भाई मरगूब उम्र 30 वर्ष भी अपने भाई को टँकी से निकालने व बचाव के लिए उतर गया। इसी बीच शोरगुल सुनकर अन्य स्थानीय लोग भी उक्त स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गड्ढ़े से बाहर निकाला गया। तब तक मसूद आलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे भाई को किशनगंज इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई। जिसकी पुष्टि किशनगंज के एक निजी नर्सिंग में चिकित्सकों ने की। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की मौत दम घुट जाने की वजह से हुई। वहीं एक ही घर से दो दो युवकों की मौत से पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।