• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एलआरपी स्थित चौक मध निषेध चेकपोस्ट के समीप शराब लदी मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर फरार।

सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।

बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हेतु लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वहीं इसी कड़ी में सीमापवर्ती क्षेत्र बंगाल एवम नेपाल के रास्ते आएदिन शराब तस्करों के द्वारा अवैध शराब का काला धंधा बिहार में किया जा रहा है। जिसकी रोकथाम हेतु लगातार पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज की ओर आ रही एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल br 37z 3485 एलआरपी चौक के समीप मध निषेध चेकपोस्ट पर पुलिस बल को देख सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर भाग निकले।जहां पुलिस बल के द्वारा सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल की जांच करने पर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे सात बोतल इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल विदेशी शराब को मौके से जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब लदी मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी की शिनाख्त करते हुए थाने में मध निषेध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत थाने में कांड दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *