विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के पथरिया मालीटोला गाँव से गलगलिया पुलिस ने करीब 10 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर सूचना के आधार पर गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद, अंकित कुमार व पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के माली टोला गाँव में एक शराब कारोबारी के घर में अवैध देशी व विदेशी शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी की गई।
छापेमारी करने गई उत्पाद टीम व पुलिस के पहुंचते ही घर के दो लोग भागने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा दबोच लिया गया। इस दौरान तलाशी में घर के नवनिर्मित शौचालय घर में रखे दो गैलन में 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। पूछ-ताछ में दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र बताया गया और अपना नाम ठाकुर मुर्मू एवं सुपल मुर्मू ग्राम मालीटोला वार्ड नं 04 थाना गलगलिया जिला-किशनगंज बताया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है और शराब का रखना, क्रय-विक्रय, सेवन तथा परिवहन करना कानूनन अपराध है, जिससे उक्त आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 31/22 दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है। वहीं सोमवार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय ले जाया जाएगा।

